गोरौल-कटहरा मुख्य मार्ग के गोरौल रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार को एक ऑटो ने टोटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण टोटो में सवार महिला यात्री बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगो ने सभी जख्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया . जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन जख्मीयो को हाजीपुर रेफर कर दिया गया है. जख्मियों कि पहचान थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण गांव निवासी सीता देवी 70 वर्ष ,नजवुन निशा 65 वर्ष मखदूम पुर , प्रतिभा कुमारी 12 वर्ष बहादुर पुर, इन सभी को हाजीपुर रेफर कर दिया गया है, वहीं 30 वर्षीय रुखसाना खातून हरशेर निवासी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया है, ऑटो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा