March 10, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

“बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

“बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, वैशाली 

जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में हाजीपुर के पहेतिया पंचायत में “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला के निर्देश पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पहेतिया सरपंच सुधा देवी ने की तथा संचालन अधिकार मित्र सह प्रेरकदूत संतोष कुमार द्वारा किया गया।इस दौरान कार्यक्रम के निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि वैशाली जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने को लेकर लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।अभियान का मुख्य उद्देश्य साल 2030 तक भारत को पूर्णतः बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाने का है।वैशाली जिले में बाल विवाह के आंकड़े अभी बेहद ही गंभीर है,एक आंकड़े के मुताबिक जिले में अभी भी 47 % बाल विवाह हो रहे हैं। इसी सुधार की दिशा में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और संगठनों के लोग पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान ने अब तक सैकड़ो बाल विवाह जैसे घटनाक्रम को रोकने में सफलतायें प्राप्त की है।जिले में बाल विवाह न हो इसके लिए संस्थान लगातार अभियान चला रहीं है, वहीं संस्थान द्वारा आमजनों से अपील की गई हैं कि समाज में कहीं भी बाल विवाह जैसे घटनाक्रम दिखे तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या 112 पर दे सकते हैं।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने अपने पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने का सकल्प भी लिया। कार्यक्रम में उप सरपंच रामजनम राय, पंच रेखा देवी,अनीता देवी, सुनीता देवी, योगी राम, रामप्रवेश सहनी,गिरिजा देवी, शिवदुलारी देवी,मिंता देवी, परमेश्वर ठाकुर, प्रगति कुमार,रूपा कुमारी,अंजू कुमारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.