महुआ (वैशाली )बिहार सरकार के गृह विभाग ,आरक्षी शाखा के द्वारा अधिसूचना के आधार पर महुआ अनुमंडल में पदस्थापित आरक्षी उपाधीक्षक सुमन सुरभ का तबादला हो गया ।वही उनके स्थान पर मोतिहारी में प्रतिस्थापित श्रीमती कुमारी दुर्गा शक्ति को महुआ का डीएसपी के रूप में कमान दी गई है। कुमारी दुर्गा शक्ति को कई तरह के चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा ।आने वाले समय में बिहार विधानसभा के चुनाव मद्य नजर पुलिस अधिकारियों की तबादला चल रही है, ताकि किसी प्रकार का क्षेत्र में अप्रिय घटना न हो ।निवर्तमान डीएसपी सुमन सुरभ की उपलब्धियां रही है। बिना राग द्वेष के हर कोई की बातों को ध्यान देते हुए तत्परता पूर्वक कार्य करती थी। अचानक तबला होने से महुआ वासियों को निराशा हाथ लगी है। लोगों का कहना है कि निवर्तमान डीएसपी किसी भी अपराधी घटना होने के तुरंत बाद सक्रियता दिखाकर अपराधियों के पकड़ने में हमेशा तत्पर दिखती थी। वैसे नए योगदान करने वाली डी एस पी कुमारी दुर्गा शक्ति को क्षेत्र में शराब माफिया पर नकेल कसना तथा अपराधी घटनाओं को लगाम लगाना एक बड़ी चुनौती होगी।