महुआ विधानसभा से जद यू के संभावित उम्मीदवार जागेश्वर राय ने की होली मिलन का किया भव्य आयोजन ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव व जे आर ए इंस्टीट्यूटशन के संस्थापक जागेश्वर राय के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें महुआ विधानसभा क्षेत्र महुआ ,चेहराकला के नेताओं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति बनी रही ।इस मौके पर वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल , राघोपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सतीश यादव सहित बड़ी संख्या गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे । इस मौके पर जागेश्वर राय ने आगत अतिथियों को गुलाल व अबीर लगाकर होली की मुबारकबाद दी ।
इस मौके पर पटना से आई लोग गायिका ने होली के गीतों पर लोगों को मस्ती में झूमने पर मजबूत कर दिया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जद यू महासचिव जागेश्वर राय ने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से एवं पार्टी नेताओं के विश्वास पर मुझे महुआ विधानसभा से उम्मीदवारी करने का मौका मिलेगा और भारी मतों से जीतूंगा ,ऐसा मेरा विश्वास है। महुआ विधानसभा के तमाम जनता मालिकों को एवं जिले, राज्य एवं देश के सभी नागरिकों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह हम सबों के जीवन में मंगल कामना बनकर आए ऐसी शुभकामना व्यक्त करते हैं।