सड़क दुघर्टना में एक सब इंस्पेक्टर की हुई मौत, रिपोर्ट जाहिद वारसी गोरौल ।
हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच 22 गोरौल चौक स्थित ओभर ब्रिज के डिवाइडर से एक बुलेट सवार टकरा गया । साथ ही साथ बाइक में आग लग गई , इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई एवं बाइक बुरी तरह जल गया। घटना के बाद एनएच में अफरातफरी मच गया और आधे घंटे तक पश्चिमी लैन जाम रहा। घटना की सूचना मिलते थानाध्यक्ष रौशन कुमार,अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सब इंस्पेक्टर अभय शंकर सिंह , शैलेन्द्र कुमार ने पुलिस बल एवं अग्निशमन दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जल रही बाइक के आग पर काबू पाया । साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल बाइक सवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बेतिया जिले में पदस्थापित पुलिस सब इंस्पेक्टर के रूप में की गयी है। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन आये। तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु हाजीपुर भेज दिया।
मिली जानकारी अनुसार मृतक रवि कुमार बेतिया जिले के भंगहा थाना में सब इन्स्पेक्टर पद पर पदस्थापित बताया गया है। मृतक नालंदा जिल्रे के चिकसौरा थानांतर्गत महेशपुर डीह निवासी देवेंद्र प्रसाद अशोक का 31 वर्षीय पुत्र बताया गया है।मृतक अवकाश व्यतीत कर अपने घर से ड्यूटी ज्वाइन करने बेतिया जा रहा थे।इसी क्रम में ये दर्दनाक हादसे मौत हो गयी पहचान मृतक के पास से मिले आईडी प्रूफ से हुआ है।