लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के 1 व्हीलर रोड स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंहा पासवान की अध्यक्षता में महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गई । उक्त अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की सभी जिलों की जिलाध्यक्ष पार्टी के प्रदेश सचिव महासचिव प्रदेश उपाध्यक्ष समेेत तमाम वरिष्ठ महिला पदाधिकारी शामिल हुई । इस अवसर पर सभी जिलाध्यक्षों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंहा पासवान द्वारा अंग वस्त्र और पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम को पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट अनुशासन समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिन्हा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम साहिल महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदु कश्यप पंचायती राज प्रकोष्ठ की अध्यक्ष इंदिरा सिंह और प्रदेश महासचिव विनीता सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए सभी महिला पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार के कोने-कोने से आए हुए सभी महिला नेत्रियों ने समाज के विकास में अपनी भागीदारी से विकसित राष्ट्र के निर्माण करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर राजेश भट्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में पुरातन काल से यत्र नार्यस्तु पूज्यंंते रमंते तत्र देवता की अवधारणा है। हर कालखंड में समाज के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका रही है आधी आबादी की प्रतिनिधित्व कर रही महिलाओं ने आज हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं महिलाओं से ही एक स्वस्थ परिवार समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है। आज देश की सीमा की रक्षा का दायित्व हो या विज्ञान के क्षेत्र में नए अनुसंधान चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा की बात करें या राजनीति के क्षेत्र में देश की बागडोर संभालने की हर क्षेत्र में महिलाएं अग्रणी भूमिका में अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है ऐसे तमाम महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं । इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी की महिला नेत्रियों में लक्ष्मी पासवान सोनम कुमारी वीणा सिंह अंशु प्रियंका मिश्रा राजहंस पिंकी पासवान हेमलता पासवान रीना ठाकुर निशी सिंह कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश भारती समेत सैकड़ो महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता उपस्थित थी ।