इरफान जामियावाला ने डॉक्टर धर्मेंद्र के साथ मिलकर लगाया फ्री मेडिकल कैम्प दवा के साथ.
………...आज शनिवार 8 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर 365 और आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप में स्तन कैंसर जांच, मुंह के कैंसर की जांच, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच, ईसीजी, शुगर, सामान्य स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण के साथ-साथ आंखों की जांच और चश्मे का वितरण और टीबी की रोकथाम का पता लगाना और उपचार चित्रकूट मैदान वीरा देसाई रोड अंधेरी पश्चिम मुंबई में समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हज़ारों लोगों ने अपना निरक्षण कराया और मुफ्त दवा भी लिया, इस अवसर पे संस्था के चेयरमैन ने हमे अतिथि के रूप में बुलाया और मानव कल्याण पे चर्चा की…