थाना क्षेत्र के गोरौल बाजार और र्कपूरी चौक के बीच स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो मंजिले छत पर शनिवार की दोपहर में काम कर रहे मजदूर की मौत छत से गिरने के कारण हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान थाना क्षेत्र के मलिकपुरा गांव निवासी स्वर्गीय रमेश ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश शर्मा के रूप मे हुई है. घटना के सम्बन्ध में बताया गया है मृतक थाने के मजिरावाद गांव निवासी व्यवसायी नीतू देवी के बिल्डिंग में काम कर रहा था. इसी बिल्डिंग में बैंक सहित अन्य सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान भी किराये पर चलता है.
इसी बिल्डिंग में रेलिंग एवं फ्लैक्स बोर्ड का काम मृतक कर रहा था. काम करने के दौरान ही उसका पैर पिछल गया और वह करीब 30 फिट की उंचाइ से नीचे जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही टोले मे कोहराम मच गया. मृतक के 70 वर्षीय वृद्ध मां सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है. आखों से आंसू ही सुख गया है. हर आने जाने बालो से अपने मृतक पुत्र के बारे बताती है. मृतक की शादी मात्र तीन सप्ताह पूर्व ही मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र के जियन खुर्द गांव निवासी पथर ठाकुर की पुत्री सिमा कुमारी से मंदिर में हुआ था. विधाता का लीला भी गजब का है मात्र 21 दिन हुए थे मृतक की शादी को और आज उसका अर्थी उठ गया. मृतक के ग्रामीणों का कहना है की ओमप्रकाश बहुत मिलनसार और हसमुख किस्म का लड़का था. मृतक की पत्नी सीमा रोते रोते मूर्छित हों जाती है. वह विधाता को कोसती है. उसे चिंता है कि इतनी बड़ी जिंदगी को वह कैसे काटेंगे. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की शव को पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नही दी गयी है. हालांकि मामले की छानबीन अन्य पहलुओं से भी की जा रही है.