March 7, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

तेगिया गरीब नवाज मदरसा डोगरा में, 5वें रोजे मुकम्मल की रात, 6 रोजह तरावीह खत्म की गयी.

1 min read

तेगिया गरीब नवाज मदरसा डोगरा में, 5वें रोजे मुकम्मल की रात, 6 रोजह तरावीह खत्म की गयी.

रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, वैशाली 

महुआ वैशाली :रमजान का पाक व बरकत महीना चल रहा है। जुमेरात को रमजान का 5 वां रोजा मुकममल हुआ,वहीं प्रखंड व नगर पंचायत के इलाकों के सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज पढ़ी जा रही है। डोगरा के मदरसा गरीब नवाज में जुमेरात की रात छह रोजा खत्म तरावीह की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गयी। बता दें कि रमजान की शुरुआत होते ही हाफिज़ व क़ारी मोहम्मद शमशाद द्वारा 6 दिन तक हर रात तरावीह की नमाज में कुरान पाक की आयतें सुनाई जाती रही। बताते चले कि यह नमाज बिना इमाम के नहीं की जा सकती है।
हाफिज इमाम द्वारा मुंह जुबानी तरावीह में पूरा कुरान सुनाया जाता है। दरअसल, तरावीह की नमाज इफ्तार के करीब 2 घंटे बाद शुरू की जाती है। यह रात की नमाज (ईशा) के साथ पढ़ी जाती है। वहीं नमाज ए तरावीह खत्म होने पर अकीदतमंदों ने विशेष दुआ मांगी। नमाज ए तरावीह में कुरान शरीफ सुनाने वालों ने हाफिज का फूल मालाओं से इस्तकबाल किया गया, व नजराना पेश की गयी.
वहीं हाफिज व इक़रा प्रेस महुआ के संचालक ने नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम की सुन्नत पर चलने का आह्वान किया। मुकद्दस माहे रमजान का अहतराम करते रहने की हिदायत भी दी। इस दौरान गांव, घर,देश और दुनिया की तरक्की व अमन के लिए दुआ भी की गयी।
मौके पर मुख्य रूप से तरावीह नमाज में शिरकत करने वालों में, अधिवक्ता मोहम्मद एजाज, मोहम्मद शमीम रब्बानी, हाफिज मोहम्मद नूर ऐन, मोहम्मद सदरे आलम,वली रब्बानी, इश्तेयाक आलम, मोहम्मद पप्पू, कोनेन रजा गोलू, मोहम्मद शुभतैन सीपू, मोहम्मद आफताब आलम(डब्लू ) मोहम्मद ज्याउल हक़,मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद नसीम रब्बानी के साथ दर्जनों लोग शामिल थे.
नूरानी माहौल में नमाजियों ने तरावीह खत्म करने के बाद एक-दूसरे से मुसाफा किया और मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.