बकरीद का त्योंहार आपसी सौहार्द्र भाईचारे के माहौल में मनाएं । रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
1 min readबकरीद का त्योंहार आपसी सौहार्द्र भाईचारे के माहौल में मनाएं । रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
ईद उल जुहा की नमाज घरों में ही अदा करें ।
अनुमंडल पदाधिकारी
महनार वैशाली। अनुमंडल पदाधिकारी महनार सुमित कुमार ने महनार अनुमंडल क्षेत्र की जनता से अपील की है कि बकरीद का त्योंहार अम्न शांति और आपसी सौहार्द्र भाईचारे के माहौल में मनाए । क्षेत्र के आम लोगों से शांति पूर्वक बकरीद पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी त्योहार खुशियों का होता है और यह खुशी तब ही मिलेगा जब हम आपस में मिल जुल कर मनाएंगे बकरीद का त्योंहार त्याग , प्रेम मोहब्बत,भाईचारे का है इसे शांतिपूर्वक मनाएं। कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिस से किसी को तकलीफ पहुंचे उन्होने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद उल अजहा की नमाज कोविड 19 और सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए अपने अपने घरो मे ही अदा करने की अपील की है। भीड़-भाड़ से बचने के लिए एक- दूसरे से दूरी बनाकर शांतिपूर्वक त्योहार मनाए इन्होने आम जनता से गुजारिश की है कि पर्व चाहे वह किसी भी धर्म का हो वह पर्व शांति के साथ-साथ आपस में प्रेम बढ़ाने व एक दूसरे के दिल से द्वेष निकालने का है इसलिए मिलजुल कर प्रेम के साथ पर्व को मनाऐ जो परंपरा सदियों से चली आ रही है उसे निभाए । और गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखा जाएं किसी तरह की अशान्ति नही फैलें इस बात की ख्याल रहे और अफवाहों पर हरगिज ध्यान नहीं दे महनार में शुरू से अम्न शांति की फिजा कायम रहा है वह बरकरार रखें ।