वार्षिक परीक्षा हेतु आयोजित की गई ‘परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम
रिपोर्ट :जाहिद वारसी , गोरौल वैशाली
वैशाली :मिडल स्कुल चकव्यास में आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन प्रधान अध्यापक प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार रहे, जिनका स्वागत विद्यालय के बाल संसद की प्रधानमंत्री सीता कुमारी ने कला समेकित अधिगम निर्मित मुकुट एवं गमछे पहनाकर किया।परीक्षा पे चर्चा पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की आप सभी अपने मन में किसी प्रकार का परीक्षा से संबंधित भय नहीं रखिये । परीक्षा में उन्ही प्रश्नों को पूछा जाता है जिसे आपने विद्यालय में पढ़ा है और जीवन का हर क्षण एक परीक्षा है ऐसे में डरना कहीं से उचित नहीं है। इसलिए आप सभी भय मुक्त और तनाव मुक्त रहें। इसके साथ ही बिहार दिवस के पूर्व विभागीय आदेशानुसार विद्यालय में क्विज, गणित ओलंपियाड एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम आए पूजा कुमारी ,निरंजन कुमार एवं अन्नु कुमारी को बी ई ओ ने lP0 पुरस्कृत किया । विद्यालय के शिक्षकों में शिशुपाल सुंदरम ने कहा कि करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान । इस अवसर पर शिक्षकों में दीप्ति कुमारी, राजेश रंजन, सारिका सिंह, प्रियंका कुमारी,रुपसी प्रिया,खुशबू कुमारी के अलावा अन्य शिक्षकों ने बच्चों को परीक्षा से भय मुक्त होने के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।