महुआ अनुमंडल में जन सुराज के होली मिलन समारोह में खूब उड़े गुलाल ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) अनुमंडल क्षेत्र के महुआ प्रखंड अंतर्गत चांद सराय में रणजीत मिश्रा के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।इस मौके पर जन सुराज के जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी ।इस मौके पर वक्ताओं ने जन सुराज के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में लंबे समय से छोटे भाई बड़े भाई, चाचा भतीजा की सरकार से जनता ऊब चुकी है, वैसे स्थिति में सभी कार्यकर्ता को मिलकर समाज में सामाजिक सौहार्द को बनाते हुए बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए संकल्पित होना होगा, तभी जाकर बिहार की स्थिति में सुधार हो सकेगी । बेरोजगारी, पलायन दूर करने के लिए जन सुराज का बिहार में आना अति आवश्यक है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ठाकुर इंदु भूषण सिंह, महासचिव सर्वेश कुमार, जिला मुख्य प्रवक्ता सुधीर मालाकार ,जिला युवा अध्यक्ष राजकुमार साहनी ,अनुमंडल अध्यक्ष इंद्रजीत प्रधान, महिला अध्यक्ष पिंकी विप्लवी, डॉक्टर सुमन सिन्हा,पूनम चौधरी , सुनील शर्मा ,अखिलेश पासवान, मनोज गुप्ता ,सुबोध मिश्रा , व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने होली मिलन समारोह में एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।इस मौके पर लोक गायकों द्वारा होली के गीतों पर लोगों को नाचने थिरकने पर मजबूर कर दिया।