ई शिक्षा कोष एप्प बना जी का जंजाल, शिक्षक का मोबाइल शिक्षक के लिए परेशानी का घर : कैलाश चंद्र झा शिक्षक लिडर दरभंगा बिहार
मधुबनी संवाददाता मो सालिम आजाद
बिहार सरकार का ई शिक्षा कोष में भारी समस्या सरिता कुमारी समाज सेवी दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र भावी प्रत्याशी दरभंगा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ई शिक्षा कोष एप्प बना नियोजित शिक्षकों का जी का जंजाल शिक्षकों का मोबाइल शिक्षकों का डाटा और शिक्षकों का ही परेशानी झेलनी पड़ती है सरिता कुमारी समाज सेवी दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र ने नियोजित शिक्षकों को मामला को उठाई है प्रतिदिन शिक्षक समय पर विद्यालय आते जाते हैं समय पर विद्यालय से लौटते हैं लेकिन विद्यालय पहुंचते ही मोबाइल को खोलना पड़ता है डाटा को ऑन करना पड़ता है वेतन समय पर मिले ना मिले ई शिक्षा कोष ऐप को चलाना पड़ता है उसके बाद उपस्थिति दर्ज होती है स्कूल 9:30 बजे से 4:00 बजे समाप्त होती है उसके बाद आउट करना पड़ता है ई-शिक्षा एप्प में समस्या रहने के कारण आउट करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है शाम को मैसेज आता है आपने ई शिक्षा कोष से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की कितना दुःख की बात है एक राष्ट्र निर्माता को मानसिक परिशानी अफसरशाही कि फटकार सहना पड़ता है एक व्यक्ति एक जनता को कितना समस्या आता होगा बिहार में समस्या का अंबार लगा हुआ है जिस विभाग में जाइए उस विभाग में रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता है एक आवासीय जाति इनकम प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक सौ से पांच सौ रुपए देना पड़ता है नहीं तो आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाता है और अस्वीकृत कर दिया जाता है नितिश कुमार के सुशासन कि सरकार में अफसरशाही सर चढ़ कर बोल रहा है यह कहां का इन्साफ है