डोगरा मदरसा तेगिया गरीब नवाज परिसर मे दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.
रिपोर्ट : नसीम रब्बानी, वैशाली
माह-ए-रमजान का 5रोजा पूरा हो चुका है, वही रोजा इफ्तार का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ने लगा है। जुमेरात को मोहम्मद जेयायुल हक़ द्वारा डोगरा के मदरसा तेगिया गरीब नवाज परिसर में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में दर्जनों की संख्या में रोजेदार सहित स्थानीय लोग शरीक हुए। इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला। इफ्तार पार्टी में सभी लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया।
मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया। इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी। इफ्तार पार्टी में अधिवक्ता मोहम्मद एजाज, मोहम्मद शमीम रब्बानी, हाफिज मोहम्मद नूर ऐन, मोहम्मद सदरे आलम,वली रब्बानी, इश्तेयाक आलम, मोहम्मद फरहान,मोहम्मद रेहान अली अहमद,गुलाम सैयद मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद पप्पू, कोनेन रजा गोलू, मोहम्मद शुभतैन सीपू, मोहम्मद आफताब आलम(डब्लू ) मोहम्मद ज्याउल हक़,मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद नसीम रब्बानी के साथ दर्जनों लोग शामिल थे.
रोजा इफ्तारी का फजीलत बताते हुए हाफिज व क़ारी मोहम्मद शमशाद ने बताया कि जिस आदमी ने किसी रोजेदार को इफ्तार करवाया तो उस आदमी को भी उतना ही शबाब मिलेगा जितना शबाब रोजेदार के लिए है। उन्होंने कहा कि जो रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है। उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती है। साथ ही रोजेदार के बराबर ही इफ्तार कराने वाले को शबाब मिलता है। रमजान का महीना लोगों के लिए काफी अजीम है। इस महीने में लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करनी चाहिए। इस महीने में कुरान- ए- पाक नाजिल (अवतरण) हुआ था।