मालपुर में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए निकली 1001 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा।
रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार।
पातेपुर (वैशाली)प्रखण्ड के मालपुर में आयोजित नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हेतु 1001 कुँवारी कन्याओं के साथ हाथी घोड़े बैंड बाजों के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई ।जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रीमती प्रेमा चौधरी,मुख्य संरक्षक पूर्व मुखिया अभय कुमार उर्फ बबलू तिवारी,यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष राम श्रेष्ठ तिवारी,सचिव राहुल तिवारी,कोषाध्यक्ष रुद्र नारायण तिवारी,मुख्य यजमान सोनू तिवारी,यजमान भगीरथ तिवारी,रामकथा यजमान राधारमण तिवारी,वेदाचार्य केशवम अवस्थी कलश यात्रा में हजारों की संख्या में आसपास गांव के श्रद्धालु शामिल थे। जिससे सड़क किनारे देखने वालों की काफी भीड़ देखी गई महुआ ताजपुर मार्ग में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.।मालपुर से कुँवारी कन्या अपने माथे पर कलश लेकर बाजितपुर स्थित ठाकुरवाड़ी पर पहुँची और वहाँ से टैंकर द्वारा पहलेजा से मंगाई गई गंगा जल को कलश में भरकर 8 किलोमीटर पैदल चलकर यज्ञ स्थल पहुँची, जिसमे पातेपुर पुलिस भी शांति व्यवस्था बनाये रखने में ततपर दिखे।इस अवसर पर स्थानीय मुखिया जीवक्ष राय ,पैक्स अध्यक्ष ऋषिदेव राय,संतोष झा,समेत भारी संख्या में पंचायत एवम आसपास के ग्रामीण कलश शोभा यात्रा में शामिल थे।.नौ दिवसीय नव कुंडली महायज्ञ आज से प्रारंभ हो चुका है ।यज्ञ राम कथा वाचक मनोज अवस्थी पहुँच चुके है वही रात्रि में वृंदावन के प्रसिद्ध रासलीला का भी आगवन हो चुका है।यज्ञ में दर्जनों झूला एवम मीना बाजार सज गया है।