दीक्षा चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं नारायण मदर एंड चाइल्ड केयर द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता शिविर का आयोजन।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार
छोटा शेखपुरा, नरहट (नवादा ) दीक्षा चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं नारायण मदर एंड चाइल्ड केयर के सहयोग से क्रेडेंस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 300 से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड जांच एवं दवा वितरण किया गया। 500 पौधों का वितरण कर जलवायु परिवर्तन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । डॉ. राहुल कुमार द्वारा 136 और डॉ. पूजा कुमारी सिंह द्वारा 170 लोगों की निःशुल्क चिकित्सा जांच की गई। विधायक श्रीमती नीतू कुमारी ने जलवायु परिवर्तन एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर जागरूकता फैलाने की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर क्रेडेंस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. कुनाल किशोर ने लोगों को स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूक किया। दीक्षा चिल्ड्रन फाउंडेशन के संस्थापक अजय कुमार ने कहा, स्वास्थ्य और पर्यावरण आज की सबसे बड़ी चुनौतियाँ हैं। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण संक्रामक बीमारियों में 25% की वृद्धि देखी गई है, और 2030 तक यह दर और अधिक बढ़ सकती है। इसी तरह, भारत में गैर-संचारी रोग (NCDs) जैसे हृदय रोग और मधुमेह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हमारे इस पहल का उद्देश्य न केवल मुफ्त चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करना है, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य और जलवायु संकट के बीच के गहरे संबंध को समझाने में मदद करना भी है। अध्यक्षता जाकिर हुसैन जबकि मंच संचालन शमीमुद्दीन अंसारी ने किया। होली मिशन एकेडमी के छात्र अमीर हम्जा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में होली मिशन एकेडमी के प्रिंसिपल इरफान अख्तर अंसारी, उषा मैडम, आफताब आलम, रिजवान अख्तर, ओसामा खालिद, पाली मुखिया धनंजय कुमार, शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे ।