दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन द्वारा भारती मध्य विद्यालय एवं कन्या मध्य विद्यालय वीरचंद पटेल, लोहिया नगर में सांस्कृतिक ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
रिपोर्ट : रोहित कुमार, पटना
भारती मध्य विद्यालय एवं कन्या मध्य विद्यालय, वीरचंद पटेल ,लोहिया नगर , कंकड़बाग पटना के प्रांगण में दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के तत्वावधान में एक सांस्कृतिक ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत पेंटिंग, नृत्य,गान, क्विज,अभिभाषण (विषय -उन्नत बिहार विकसित बिहार) का आयोजन किया गया। स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य अंकेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सकारात्मक पहल किया है जिसके लिए संस्था के समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम की शुरुआत अभिभाषण से हुई जिसका विषय था -उन्नत बिहार विकसित बिहार और महिला सशक्तिकरण। आठवीं कक्षा की राजलक्ष्मी , प्रतिज्ञा कुमारी, मुस्कान कुमारी एवं मुस्कान कुमारी गुप्ता तथा छठवीं कक्षा की मौसम कुमारी ने अपने -अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को पुरुषों के समान शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए।जब तक महिलाएं शिक्षित नहीं होगी तब तक समाज और देश का विकास नहीं होगा। महिलाओं को शिक्षित एवं सम्मानित करके ही आगे बढ़ाया जा सकता है। इतिहास गवाह है कि महिलाओं को जब भी मौका मिला तो उन्होंने अपना जौहर दिखाया है। मुस्कान कुमारी गुप्ता ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला एवं पुरुष को शिक्षित करने की बात तो सभी करते हैं लेकिन थर्ड जेंडर को शिक्षित करने की पहल कोई नहीं करता। क्या उन्हें शिक्षित होने और आगे बढ़ने का अधिकार नहीं है? इसके बाद सांस्कृतिक ज्ञान पर आधारित क्विज का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें भारतीय संस्कृति एवं इतिहास से जुड़े प्रश्न पूछे गए जिसका संतोषजनक जवाब छात्राओं ने नहीं दिया। इतिहास विषय में बच्चों को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। ऐसा लगता है कि शिक्षक इन बच्चों का सही मार्गदर्शन करने में विफल रहे हैं , तभी बच्चे इतने कमजोर हैं।इसमें भाग लेने वाली आठवीं कक्षा की आरूषि कुमारी, राजलक्ष्मी, अंजलि मेहता, अंजलि कुमारी द्वितीय, मुस्कान कुमारी गुप्ता एवं मुस्कान कुमारी थी। इसके बाद पेंटिंग की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें भारत का मानचित्र बनाने को दिया गया। इसमें भाग लेने वाली छात्राओं में मुस्कान कुमारी गुप्ता,साक्षी रानी, मुस्कान कुमारी द्वितीय,निखत प्रवीण,आशया प्रवीण,कोमल कुमारी, कविता कुमारी,शालू कुमारी एवं माहजवी प्रवीण थी। इसके बाद नृत्य प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें सातवीं कक्षा की श्रुति कुमारी, शिवानी कुमारी, सुरभि कुमारी, वंदना कुमारी एवं राज नंदिनी, छठवीं कक्षा की ऋतिका कुमारी, खुशी कुमारी एवं मौसम कुमारी,आठवीं कक्षा की मुस्कान कुमारी गुप्ता,पिहू कुमारी ,देव्याणी कुमारी एवं अंजलि कुमारी ने भाग लिया। गाना प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की कोमल कुमारी, वंदना कुमारी एवं तमन्ना कुमारी, छठवीं कक्षा की ऋतिका कुमारी , खुशी कुमारी एवं मौसम कुमारी,पांचवीं कक्षा की सलोनी कुमारी ने भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक राकेश दत्त मिश्र ने किया। बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्होंने प्राचार्य अंकेश कुमार कुमार से कहा कि इन बच्चों के साथ थोड़ी सी मेहनत की जाय तो उनकी प्रतिभा निखर सकती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सारे प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।कार्यक्रम का आयोजन जगजीवन राम शोध संस्थान (पुराना सचिवालय के पास) में दिन में 12:30 बजे दोपहर से किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष प्रेम सागर पांडेय, सचिव सुबोध कुमार सिंह सदस्य सुरेन्द्र कुमार रंजन एवं दिव्य रश्मि पत्रिका के छायकार पप्पू सिंह उपस्थित रहे।