March 1, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ विधानसभा से जदयू के भावी उम्मीदवार मुन्ना अंसारी का जनसंपर्क अभियान तेज।

महुआ विधानसभा से जदयू के भावी उम्मीदवार मुन्ना अंसारी का जनसंपर्क अभियान तेज।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

महुआ (वैशाली) विधानसभा के चुनाव की घोषणा होना अभी कुछ महीने बाकी है, फिर भी विभिन्न दल के उम्मीदवारों द्वारा अपने दावेदारी को मजबूत करने के लिए क्षेत्र भ्रमण का कार्य शुरू कर दिया गया ।

उसी क्रम में जद यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व इस क्षेत्र के स्थानीय नेता मुन्ना अंसारी द्वारा महुआ प्रखंड के समसपुरा पंचायत में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच में एक बैठक कर अपनी उम्मीदवारी की जानकारी देते हुए जन समर्थन मांगा। इस मौके पर मोहम्मद अंसारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए हुए कार्यों की चर्चा करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की ।बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सभी जाति, धर्म के लोगों को लेकर बिहार के विकास में अनवरत लगे हुए हैं और इस करी में आप सबों का सहयोग मिलने से यह और भी मजबूत हो जाएगा। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से बीना डर भय किए पुनः नीतीश कुमार पर भरोसा रखते हुए अपने उम्मीदवारी की दावेदारी पेश की इस मौके पर बड़ी संख्या में समसपुरा एवं उसके आसपास के इलाके के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित थे। बताते चले की महुआ विधानसभा में जदयू की ओर से संभावित कई प्रत्याशियों की नाम चर्चा में आ रही है ।कुछ उम्मीदवारों ने स्थानीय महुआ का होने का दावा पेश किया और कुछ अपने को पार्टी का सिपाही बताते हुए महुआ विधानसभा पर अपनी दावेदारी पेश की। यदि जद यू महुआ से बाहरी उम्मीदवारों को तरजीह देती है तो इसका नुकसान उसे उठाना पड़ सकता है। इसलिए पार्टी आला कमान स्थानीय कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने का कार्य करें, जिससे पार्टी हित में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.