आदर्श पब्लिक स्कूल के सी वी रमन टैलेंट सर्च इन साइंस प्रतियोगिता में स्टेट टॉपर रहे तीनों बच्चे पटना में हुए पुरस्कृत।
1 min read
आदर्श पब्लिक स्कूल के सी वी रमन टैलेंट सर्च इन साइंस प्रतियोगिता में स्टेट टॉपर रहे तीनों बच्चे पटना में हुए पुरस्कृत।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
हाजीपुर (वैशाली ) बिहार प्रदेश स्तर पर सीवी रमन टैलेंट सर्च इन साइंस प्रतियोगिता का आयोजन में वैशाली जिले के सात प्रतिभागियों ने स्टेट टॉपर के खिताब जीता है।जिसे पटना स्थित ज्ञान भवन में बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह, डॉ प्रतिमा, विज्ञान प्रौद्योगिकी तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार ने लैपटॉप एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया ।इस अवसर पर वैशाली जिला अधिकारी यशपाल मीणा एवं विद्यालय के प्राचार्य शंकर मालाकार उपस्थित थे।
बताते चलें कि महुआ प्रखंड क्षेत्र के सुरतपुर ग्राम स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल के कक्षा छठी के तीन विद्यार्थियों ने प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर स्टेट टॉपर का खिताब जीता था ।यह प्रतियोगिता सीवी रमन सर्च इन साइंस का आयोजन पिछले नवंबर माह में की गई थी ,जिसमें कक्षा छठी से लेकर 12 वीं तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया ।प्रत्येक वर्ग से तीन-तीन छात्रों का चयन हुआ जिसमें कुल 21 विद्यार्थियों का चयन हुआ ।कक्षा छठी से तीन विद्यार्थी का चयन हुआ जो तीनों विद्यार्थी आदर्श पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राए थे। यह आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के रिजल्ट में एक ही विद्यालय के तीन-तीन छात्रों का चयन होना, अपने आप में गौरव की बात है ।कम संसाधन में महुआ प्रखंड क्षेत्र के सूरतपुर ग्राम स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल शिक्षा, खेलकूद एवं ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर रहा है। । बिहार प्रदेश स्तर के साइंस प्रतियोगिता में पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में छठी कक्षा के प्रथम स्थान देव कुमार,द्वितीय स्थान सन्नी कुमार एवं तृतीय स्थान सपना कुमारी ने प्राप्त करके केवल विद्यालय ही नहीं ,अपने माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है । अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं की कामयाबी पर प्राचार्य शंकर कुमार मालाकार ने बताया कि हम बच्चों को दिखावटी शिक्षा नहीं देते ।यहां जमीनी स्तर पर बच्चों को ज्ञान विज्ञान, खेलकूद ,गीत संगीत के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा दी जाती है, जिससे बच्चे अपने शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति को भी आगे बढ़ा सके। इन बच्चों के सफलता पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है ।