July 20, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

रक्तवीर अभिषेक ने की युवाओँ से रक्तदान करने की अपील/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

रक्तवीर अभिषेक ने की युवाओँ से रक्तदान करने की अपील/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– रक्तदान करने से शरीर भी स्वस्थ होता एवं लोगों की जान भी बचती है
– कहा -साल में कम से कम एकबार जरूर रक्तदान करना चाहिए
-मारवाड़ी युवामंच से ऑक्सीजन सेवा संचालन के लिए हो चुके हैं पुरस्कृत
– कोविड19 से बचाव को लोगों को जागरूक कर रहे हैं

मोतिहारी,19 जुलाई।
सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिनमें उनके सदस्यों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जाता है। इस सामाजिक संस्था के युवा समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल द्वारा अभी तक दो बार मोतिहारी रेडक्रॉस में रक्तदान किया गया है। उन्होंने रक्तदान के मौके पर युवाओं से  रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि सभी को साल में कम से कम एकबार जरूर रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान के साथ साथ अभिषेक की सामाजिक कार्यों में भी रुचि रही है। अभिषेक ने कोरोना काल मे लोगों की मदद को युवाओँ के साथ मिलकर कोविड के मरीजों  तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुँचाने का कार्य किया
है। जिसके कारण रक्तवीर अभिषेक को मारवाड़ी युवा मंच संस्था द्वारा 18 जुलाई को पुरस्कृत भी किया गया है।

– रक्तदान करने से शरीर भी स्वस्थ होता है एवं लोगों की जान भी बचती है:
रक्तवीर अभिषेक ने कहा कि रक्त दान करने से शरीर भी स्वस्थ होता है एवं लोगों की जान भी बचती है, इसलिए लोगों को साल में एकबार रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त दान से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे भी कम होते है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छा है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरत मंद की मदद हो सकेगी।
युवा समाजसेवी आगे बढ़ कर अच्छा कार्य कर रहे हैं-
मारवाड़ी युवामंच के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि युवा समाजसेवी आगे बढ़ कर अच्छा कार्य कर रहे हैं। ये लोग मानवता की सेवा के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस कोरोना काल में भी जान की बाजी लगाकर सेवा की भावनाओं से पूरे जोश में समाजसेवा कर रहे हैं । लगातार कोविड प्रोटोकॉल का पालन को प्रेरित और जागरूक करते हैं। अभिषेक ने बताया इस कोरोना काल में उनकी टीम यदि कुछ भी योगदान कर पाती है तो ये हमलोगों के लिए बहुत ही खुशी की बात होगी। हमलोगों की पूरी कोशिश है कि हमलोग इस कोरोना काल में लोगों को जागरूक एवं मदद कर सकें ताकि मानवता की सच्ची सेवा हो सके।

कोरोना काल मे इन बातों का ध्यान जरूर रखें –

– कृपया साफ सुथरे 3 लेयर मास्क का उपयोग करें ।
–  यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं।
–  दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें ।
– नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं ।
– कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.