बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम
जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में वैशाली जिले के विभिन्न स्कूलों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जस्ट राइस फॉर चिल्ड्रन के डायरेक्टर सह सचिव स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत वैशाली जिले के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही साथ पंचायत प्रतिनिधियों , आंगनबाड़ी केंद्र एवं जन समुदाय के बीच बाल विवाह मुक्त वैशाली बनाने हेतु विशेष प्रयास किया जा रहे हैं । श्री शुक्ला ने बताया बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है। जिसे हम सभी को मिलकर खत्म करना है। बाल विवाह होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। कार्यक्रम में जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन समेत सभी विभागों का का सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम के आयोजन में सामुदायिक कार्यकर्ता संतोष कुमार , अमरेश कुमार, राजू कुमार , गुड्डू कुमार अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं तथा घर-घर जाकर लोगों को बाल विवाह जैसे कुरीति के संबंध में जागरुक कर रहे हैं।