बकरीद पर्व को लेकर महनार थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक । रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
1 min readबकरीद पर्व को लेकर महनार थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक ।
रिपोर्ट अशरफ वैशालवी वैशाली। महनार थाना परिसर में सोमवार के दिन बकरीद पर्व को लेकर शांति और आपसी सौहार्द्र भाईचारे के माहौल में मनाए जाने के लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई । जिस में आम लोगों से शांति पूर्वक बकरीद पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम ,भाईचारे का है इसे शांतिपूर्वक मनाएं। कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिस से किसी को तकलीफ पहुंचे कुर्बानी की सभी अवशिष्ट को जहां तहां नहीं फेंके जिससे कोई तनाव उत्पन्न हो इस्को जमीन में गाड़ दिया जाए गोश्त तकसीम छिपा कर करें उन्होने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद उल अजहा की नमाज कोरोना को देखते हुए घर पर ही पढ़ने की अपील की । भीड़-भाड़ से बचने के लिए एक- दूसरे से दूरी बनाकर शांतिपूर्वक बकरीद मनाने की भी अपील की इन्होने आम जनता से अनुरोध किया कि पर्व चाहे वह किसी भी धर्म का हो वह पर्व शांति के साथ-साथ आपस में प्रेम बढ़ाने व एक दूसरे के दिल से द्वेष निकाल कर आपस में मिलजुल कर प्रेम के साथ पर्व को जो परंपरा सदियों से चली आ रही है उसे निभाने की जरूरत है । बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वे सब मिलजुल पर्व मनाएंगे ।किसी तरह की अशान्ति नही फैलेंगी । शांति समिति के वैठक में उपस्थित रहे कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार ध्रुव सिंह , प्रेम शंकर शर्मा अयाज़ अहमद खान आबिद हुसैन , राजद नेता जया कामरान गणेश सिंह , अजय कुमार जायसवाल अमजद अली इदरीसी मुमताज अहमद , चांद आलम वसीम रज़ा , अमन कुमार मो मुश्ताक कृत्यानंद सिंह विजय कुमार मेहता ब्रजेश राय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।