महुआ में कुछ खास जगह पर मंगलवार को हुई मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन
सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर भक्ति का माहौल महुआ। रेणु सिंह
यहां मंगलवार को कुछ खास जगह पर ही माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। हालांकि अन्य जगहों पर बुधवार को माता की प्रतिमा विसर्जन की जाएगी। प्रतिमा विसर्जन जाने के दौरान श्रद्धालु देवी मां के जयकारे लगाते रहे। महुआ के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत अंतर्गत सुरतपुर में माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को किया गया। यहां शंकर भगत के नेतृत्व में प्रतिमा का विसर्जन हुआ। प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालु अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाएं। सरसई मुकुंदपुर में भी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वही बताया गया कि मंगलवार होने के कारण बाकी जगहों पर प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को होगा। इधर विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजनोत्सव को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को क्षेत्र में भक्ति का माहौल रहा। चारों ओर भक्ति गीत गूंजते रहे। वही माता की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं द्वारा बुधवार को किया जाएगा। महुआ के फुलवरिया काली स्थान, गद्दोपुर, पहाड़पुर, छतवारा, सिंघाड़ा, गोविंदपुर, सूरतपुर विद्या, नारायणपुर, बरियारपुर, कन्हौली, डोगरा सहित विभिन्न जगहों पर माता सरस्वती की प्रतिमा के पास भक्ति गीत गूंजते रहे। सरस्वती प्रतिमा के पास महिलाएं एकत्रित होकर भजन कीर्तन करने में मशगूल रही। वहीं विभिन्न सरस्वती प्रतिमा स्थलों पर शिव चर्चा भी किया गया।