विद्या के देवी मां सरस्वती की पूजा क्षेत्र में धूमधाम से की गई
रिपोर्ट:- मोहन कुमार सिंह, महुआ
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर महुआ क्षेत्र में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना सोमवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया । पूजा अर्चना का दौर सुबह से ही शुरू हो गया । वही गद्दोपुर में श्री श्री 108 बाबा केशवानंद स्वामी रासमंडल के प्रांगण में एवं सरकारी स्कूल परिसर में श्रद्धालुओं ने बहुत पंडाल बनाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की । जय मां वीणा वादिनी के मंत्रो से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा। सभी स्थलों पर मां सरस्वती पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस मौके पर आयुष कुमार,विरेश सिंह, विक्की कुमार,अमन कुमार, सोनू कुमार, मोहन सिंह,आकाश राजपूत, आदित्य राज, विशाल कुमार, रिषभ कुमार, अरमान कुमार, रविरंजन कुमार,ओम मिश्रा,शिवम कुमार,गौरव मिश्रा, अभिषेक मिश्रा,मोनू कुमार आदि मौजूद थे।