श्री समीर कुमार महासेठ विधायक सह पुर्व मंत्री ने सकरी मदरसा दारूल उलूम में कंबल वितरण किया
मधुबनी संवाददाता मो सालिम आजाद
मधुबनी सकरी मदरसा दारूल उलूम में बच्चों के बीच कंबल और शाल का वितरण समारोह का आयोजन किया गया श्री समीर कुमार महासेठ विधायक सह पुर्व मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनता पार्टी ने जो हमको कार्य दिया है उसको मैं दिलो जान से पूरा कर रहा हूं और मेरा मकसद ही राष्ट्रीय जनता दल को आगे ले जाना है श्री समीर कुमार महासेठ विधायक सह पुर्व मंत्री ने कहा कि पूरे मधुबनी में सभी प्रखंडों में हमारा लगभग तमाम गरीब कमज़ोर मजदूर को कंबल एवं शाल वितरण करने का लक्ष्य है ठंड को देखते हुए हम हर गरीबों और रात्रि में भी हम कंबल वितरण करेंगे और रात में आज से ही मधुबनी शहर और गांव में हम कंबल वितरण का काम करेंगे श्री समीर कुमार महासेठ विधायक सह पुर्व मंत्री मधुबनी बिहार ने कहा कि मेरा लक्ष्य ही है गरीबों का सेवा करना और मैं हर लोगों से कहा है किसी प्रकार की कोई भी कमी हो तो हमारे घर 24 घंटे के लिए गरीबों के लिए दरवाजा खुला है इस ठंड में उनकी मदद करना हमारा कर्तव्य है श्री समीर कुमार महासेठ विधायक सह पुर्व मंत्री मधुबनी बिहार कंबल वितरण कर रहे हैं तो गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला लोगों ने श्री समीर कुमार महासेठ विधायक सह पुर्व मंत्री मधुबनी बिहार गरीबों को ठंड में देखते हुए हम गरीबों का ही सेवा करेंगे उनका आशीर्वाद दुआ ही मेरी लिए काफी है