उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर खैरी में टी एल एम मेला का आयोजन किया गया
सहदेई बुजुर्ग प्रखंड अंतर्गत आज दिनांक 21/01/2025 को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर खैरी में टी एल एम मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सीआरसी रामपुर खैरी अंतर्गत सभी विद्यालय के शिक्षक एवं वर्ग 1 से 5 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
जिसमें रिटायर शिक्षक गरीबन बैठा सर एवं बी आर सी से आए हुए रविकांत सर द्वारा प्रथम विजेता मध्य विद्यालय रामपुर खैरी एवं द्वितीय विजेता मोहम्मदपुर पहियारी एससी टोला, तृतीय विजेता एनपीएस दीनदयालपुर को चुना गया।