महुआ नप द्वारा बनाए गए बाइक-साइकिल स्टैंड का हुआ उद्घाटन
1 min readमहुआ नप द्वारा बनाए गए बाइक-साइकिल स्टैंड का हुआ उद्घाटन
महुआ। रेणु सिंह
स्थानीय नगर परिषद द्वारा लोगों की सुविधा को देखते हुए बच्चन शर्मा स्मारक के पास बनाए गए बाइक और साइकिल स्टैंड का उद्घाटन बुधवार को किया गया। इस मौके पर नगर परिषद के द्वारा लोगों को अपनी बाइक और साइकिल को स्टैंड में ही लगाने की अपील की गई।
बाइक वह साइकिल स्टैंड का उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, सभापति नवीन चंद्र भारती तथा उपसभापति रोमी यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर स्टैंड संचालक दीनदयाल दिनकर के द्वारा पदाधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। यहां पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महुआ बाजार को साफ सुथरा और जाम मुक्त करने के लिए यह स्टैंड बनाया गया है। यहां बाजार में लोग जहां-तहां बाइक व साइकिल को खड़ी कर देते हैं। जिससे सड़क संकीर्ण हो जाती है। जिससे जाम लगना स्वाभाविक हो जाता है। उन्होंने कहा कि स्टैंड में बाइक और साइकिल खरी करने से बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।