पातेपुर प्रखंड के 129 विद्यालयों के 222 शिक्षक और शिक्षिकाएं, बच्चों में हेल्थ एवं वेलनेस को ध्यान में रखते हुए दी जा रही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
1 min readपांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में भाग ले रहे पातेपुर प्रखंड के 129 विद्यालयों के 222 शिक्षक और शिक्षिकाएं, बच्चों में हेल्थ एवं वेलनेस को ध्यान में रखते हुए दी जा रही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
महुआ। रेणु सिंह
स्थानीय वैशाली विद्यालय भवन पर विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया रहा है। जिसमें पातेपुर प्रखंड के 222 शिक्षक और शिक्षिका भाग ले रहे हैं। इस पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में उन्हें बच्चों में हेल्थ एवं वेलनेस को ध्यान रखने के लिए सारी जानकारियां दी जा रही है।
बुधवार को बताया गया कि यहां पातेपुर प्रखंड के 129 विद्यालयों के 222 शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दी जा रही है। बीते 07 जनवरी से शुरू होकर आगामी 31 जनवरी तक चलने वाली यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दिग्घी के तत्वाधान में दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में वर्ग 6 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को उनके कौशल विकास के बारे में बताया जा रहा है। डायट से पहुंचे श्रुति, अनुराधा कुमारी, बैद्यनाथ प्रसाद यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया और प्रशिक्षकों को विभिन्न निर्देश दिए। प्रशिक्षक मनीष कुमार, लक्ष्मीकांत कुमार, रितेश कुमार, रिंकू कुमारी, सोनी कुमारी, लक्ष्मण, सुमन, बृज किशोर कुमार द्वारा प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओं को हर एक एक बिंदु पर बताया जा रहा है।
बच्चों में स्वास्थ्य की सजगता रखने को लेकर शिक्षकों को किया जा रहा अलर्ट:
प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कैसे रहें। उन्हें इस अवस्था में होने वाले रोगों की रोकथाम कैसे हो, विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों को चलाने और बच्चों में उसे आनंददायी वातावरण में उतारने के बारे में बोध कराया जा रहा है। युवावस्था में बच्चे कि गलत सोच और गलत धारणा को दूर करने, उन्हें एक अच्छे नागरिक बनने के साथ उनके दुर्गुणों और मानसिक रोगों को दूर करने पर हर एक-एक जानकारी दी जा रही है। शिक्षकों को बताया जा रहा है कि वह एक अच्छे गुरु ही नहीं बल्कि बच्चों को एक अच्छे स्वास्थ्य परामर्श दाता भी है।