रात में मौसम का फायदा उठाते हुए चोरों ने दो जगह पर की भीषण चोरी
रात में मौसम का फायदा उठाते हुए चोरों ने दो जगह पर की भीषण चोरी
महुआ। रेणु सिंह
रात में मौसम का फायदा उठाते हुए चोरों ने मंगलवार की एक ही रात जो दो जगह पर गैस गोदाम और मोबाइल दुकान में भीषण चोरी की घटना का अंजाम दिया। बुधवार की सुबह जब लोग जगे तो टूटा ताला और सामान बिखरा देख सूचना भुक्तभोगी परिवार को दी।
चोरी महुआ थाना के मिर्जानगर डोगरा चौक के पास गैस गोदाम और रानी पोखर चौक स्थित मोबाइल दुकान में हुई। बताया गया कि यहां डोगरा स्थित भदवास निवासी सुधीर कुमार के गैस गोदाम पर चोरों ने गाड़ी लगाकर करीब 60 से 70 खाली गैस सिलेंडर लाद कर ले गए। हालांकि वहां पर गार्ड की जब नींद टूटी तो उनके द्वारा हड़काने पर वे लोग निकल गए। यह भी बताया गया कि चोर किवार का बाहर से घूंडी लगाकर गार्ड को बंधक बना रखा था। इधर महुआ हाजीपुर सड़क अवस्थित रानी पोखर चौक पर सराय थाने के चंदन कुमार चौरसिया के मोबाइल दुकान से चोरों ने ताला काट कर चोरी की। चोर दुकान से कीमती मोबाइल चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह जब लोगों ने दुकान का कटा ताला और बिखरा सामान देखा तो दुकानदार को सूचना दी। वही दोनों जगहों पर सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची और घटना की तहकीकात शुरू की। मालूम हो कि बीते एक वर्ष से महुआ क्षेत्र में कहीं ना कहीं रोज चोरी की घटनाएं हो रही है।