दिवंगत समाजसेवी को श्रद्धांजलि देने को उमड़ी भीड़
दिवंगत समाजसेवी को श्रद्धांजलि देने को उमड़ी भीड़
महुआ। रेणु सिंह
प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीनारायणपुर गांव में दिवंगत समाजसेवी को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जहां पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।
यहां पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजीत कुमार चौधरी के चाचा और समाजवादी स्व नंदकिशोर चौधरी के श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर पातेपुर के भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने दिवंगत समाजसेवी स्व चौधरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व चौधरी गरीबों के सच्चे हितैषी थे। जिन्होंने हमेशा गरीबों एवं शोषितों की मदद की। भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी, जेडीयू नेत्री डॉ आसमा प्रवीण, विज्ञान स्वरूप सिंह, संजय सिंह, सुमित सरकार, डॉ सुमन सिंहा, राजकुमार सिंह राजपूत, पूर्व उप प्रमुख सत्येन्द्र राय, पुरूषोतम राज, डॉ रजनीश कुमार, राकेश कुमार चौधरी, राजीव कुमार चौधरी, अभिनव, राहुल, बाबुल, प्रशांत आदि थे।