मजदूर किसान हित सर्वोपरि हैं – इम्तियाज़ अहमद
1 min readमजदूर किसान हित सर्वोपरि हैं – इम्तियाज़ अहमद
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत, बेतियाहाता स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला समाजवादी मजदूर सभा गोरखपुर की मासिक बैठक सम्पन्न हुईं।
इस बैठक की अध्यक्षता समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल कुमार भारती श्रमिक ने तथा संचालन बालेन्द्र यादव जिला महासचिव एवं अभिषेक पाण्डेय ने किया।
इस बैठक में समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भृगुनाथ निषाद मुख्य अतिथि एवं समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिवगण क्रमशः विरेंद्र पहलवान, शहजादे अली, डॉ राम अचल यादव, अनिल पासवान, बृजेश चौहान, राजन जयसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थें।
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल भारती श्रमिक ने कहा कि समाजवादी मजदूर सभा के बैनर तले मतदाता सूची में फार्म 6 के माध्यम से नाम बढ़ाने और मतदाता सूची में जिनका नाम गलत अंकित हो गया है उसे BLO के माध्यम से सही करना। संगठन में अधिक से अधिक संख्या में मजदूर भाइयों को जोड़ना। जनपद के सभी विधानसभा में संगठन के द्वारा हर महीने में मासिक बैठक करना। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूर भाइयों का पंजीकरण कराना तथा 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अभी से लग जाना है।
इस बैठक में अपने संबोधन में मीडिया प्रभारी इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि समाजवादी मजदूर सभा का प्रमुख उद्देश्य समाजवादी सरकार बनाना एवं एक करोड़ श्रमिकों भाईयों को उनका हक़ दिलाना एवं समाजवादी मजदूर से जोड़ना है। सीमांत किसान मनरेगा श्रमिक निर्माण श्रमिक प्रवासी श्रमिक आशा आंगनबाड़ी स्कीम वर्कर्स एवं अन्य है असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से संवाद बनाने के लिए इन्हीं के बीच में कार्यकर्ता नेतृत्व विकास प्रशिक्षण सोशल मीडिया पर्चा वितरण इत्यादि संसाधनों का उपयोग किया जाएगा।
बैठक का संचालन करते हुए बालेन्द्र यादव जिला महासचिव एवं अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि पार्टी के हित मतदाता सूची में नाम बढ़वाने कटवाने का काम करें। और तन मन धन से माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए मेहनत किया जाएगा।
इस बैठक में सर्वश्री सुरेन्द्र यादव, भवनाथ यादव, महेंद्र तिवारी, अशोक पाण्डेय, अली हुसैन मैना भाई, गोली यादव, धीरेन्द्र यादव, प्रमोद कुमार, रघुनाथ निषाद, चंद्रभान यादव, वशिष्ठ मुनि यादव, इमरान, मोहम्मद अली, जयप्रकाश गंगेश चौहान मोहम्मद राजा, श्याम सुंदर, अप्पू मौर्या, मनोज निषाद, गुड्डू शाह सुनील, चंद्रशेखर, धर्मेंद्र कुमार, वरुण कुमार राम सरन यादव, मनीष गुप्ता रामदयाल गुप्ता अशोक तिवारी जय सिंह सुदामा निषाद अमरनाथ, मोहम्मद सालू, दिनेश चन्द, नीतीश पासवान, जितेन्द्र कुमार, सिद्धू चौधरी, राजन पासवान, आदित्य सिंह एडवोकेट, मोहम्मद सलीम, सन्तोष मिश्रा, बृजेश कुमार, मोहम्मद जावेद, मोबीन, सुनील निषाद, गफ्फार, आनन्द कुमार भारती,अमर नाथ, राम दयाल, सुदामा निषाद, छविनाथ यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद थें।