वैशाली छात्र जद यू जिला अध्यक्ष बने अमित झा तो जिला युवा अध्यक्ष बने विक्की कुशवाहा, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई।
वैशाली छात्र जद यू जिला अध्यक्ष बने अमित झा तो जिला युवा अध्यक्ष बने विक्की कुशवाहा, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई। रिपोर्ट सुधीर मालाकार। हाजीपुर (वैशाली) छात्र जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राधेश्याम ने महुआ प्रखंड क्षेत्र के बनारसीपुर गांव निवासी
अमित कुमार झा को वैशाली जिला छात्र जनता दल यू का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है, वही युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने विक्की सिंह कुशवाहा को वैशाली जिला युवा जिला अध्यक्ष के रूप में जिम्मेवारी सौंपी है। दोनों युवा नेताओं के मनोनयन पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। बताते चले जिले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के दोनों तेज तर्रार एवं समर्पित ऊर्जावान युवा को छात्र एवं युवा विंग का जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है । जिससे पार्टी के संगठन में मजबूती एवं विकास में बड़ा ही योगदान होगा ।दोनों युवाओं के मनोनयन पर पार्टी के जिला कमेटी से लेकर प्रखंड ,पंचायत कमेटी तक के नेताओं ने बधाई दी है ।बधाई देने वालों में जदयू जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ,महुआ विधानसभा से एनडीए के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर आसमा परवीन, प्रदेश महा सचिव जागेश्वर राय, प्रखंड महुआ प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।