January 9, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

स्कूल में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच कर दिया गया हेल्थ कार्ड

1 min read

स्कूल में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच कर दिया गया हेल्थ कार्ड
महुआ। रेणु सिंह
स्थानीय संत कबीर उच्चतर विद्यालय नीलकंठपुर में बुधवार को पहुंची मेडिकल टीम ने छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य किया इस दौरान उन्हें हेल्थ कार्ड भी दिया गया। जांच के दौरान इस समय अधिकतर छात्र-छात्राओं में ठंड जनित रोग पाया गया।
स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पप्पू के नेतृत्व और नोडल शिक्षक मो मुकीम अख्तर के उपस्थिति में मेडिकल टीम द्वारा दर्जनों छात्रों का स्वास्थ्य जांच किया गया। आरबीएसके टीम में पहुंचे डॉ राकेश कुमार झा, डॉ नवीन कुमार ने एएनएम रिंकी कुमारी और प्रीति कुमारी के सहयोग से छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की। यह भी बताया गया कि इस वक्त ठंड जनित सर्दी, खांसी, वायरल फीवर, कोल्ड डायरिया, उल्टी होने की शिकायत आदि बच्चों में पाया गया। वैसे छात्र छात्रों को दबाए दी गई। रोग से ज्यादा ग्रसित छात्र-छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया गया। हालांकि यह भी बताया गया कि स्कूल में स्वच्छ वातावरण पाया गया। बताया गया कि स्वच्छ वातावरण में रोग दूर भागती है। स्वच्छता पहले जरूरी है। बच्चों को निरोग रहने के लिए स्वच्छ और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी गई। यह भी बताया गया कि इस वक्त ठंड से बचने की सबको जरूरत है। ठंड से ब्लड प्रेशर की शिकायत आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.