January 7, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

ख्वाजा गरीब नवाज ने विश्व को दिया इंसानियत का पैगाम

1 min read

ख्वाजा गरीब नवाज ने विश्व को दिया इंसानियत का पैगाम

-सुन्नी दावते इस्लामी के कार्यक्रम में देशभर से जुटे इस्लामी विद्वान

-समाज में फैली बुराइयों व नशाखेरी पर अंकुश का किया आह्वान।

जयपुर, राजस्थान।

सुन्नी दावते इस्लामी (एसडीआई) के तत्वावधान में यहां1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी व 813वां उर्से ख्वाजा गरीब नवाज ईदगाह देहली बायपास रोड पर मनाया गया।
देर रात तक चले जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुन्नी दावते इस्लामी (मुम्बई) के अमीर हजरत मौलाना मुहम्मद शाकिर अली नूरी ने ख्वाजा गरीब नवाज की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। वे बोले-ख्वाजा गरीब नवाज ने कुरआन मजीद की रोशनी में पूरी इंसानियत को पैगाम दिया। उन्होंने सूफीइज्म के जरिए अमन व शांति का संदेश दिया। पूरी जिंदगी ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती ने कुरान की तालीम को आम करने के साथ ही सूफी बुजुर्गों की शिक्षा को फैलाया।
मुख्य वक्ता आले रसूल अल्हाज मौलाना सैयद अमीनुल कादरी (मालेगांव)ने कहा, इस्लाम की बुनियादी व नैतिक शिक्षा को आम करने के साथ-साथ मॉडर्न एजुकेशन को भी हासिल करें और इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। वहीं उन्होंने समाज में फैली बुराइयों व नशे की लत पर अंकुश लगाए जाने पर बल दिया। आलमी शोहरत याफ्ता सना खां अलहाज कारी मुहम्मद रिजवान खान (मुंबई) ने हम्द नातों मंकबत पेश की।
सूफिइज्म शिक्षा को देंगे बढ़ावा – कादरी

आले रसूल अल्हाज मौलाना सय्यद मुहम्मद कादरी (जयपुर) ने कहा कि हिंदुस्तान सूफी विचार धाराओं औलिया अल्लाह ख्वाजा गरीब नवाज के मानने वालों का है। इसमें सूफी विचार व औलिया अल्लाह की सूफिइज्म शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। नौजवानों को समाज सेवा के कामों के लिए जागरूक कर देश व कौम की तरक्की और खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हर हाल में नेकी को फैलाने और बुराई पर अंकुश लगाए जाने की बात कहते हुए इस मुहिम में जनभागीदारी का आह्वान किया।
जयपुर शहर मुफ्ती हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की अध्यक्षता में आयोजित सुन्नी इज्तेमा का समापन सलातो सलाम, खुसूसी जिक्र व दुआ के साथ हुआ।

विषय विशेषज्ञों ने स्टूडेंट्स का किया मार्ग दर्शन।
इससे पूर्व दोपहर बाद टीम एसडीआई उम्मीद का एक विशेष सत्र स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित हुआ। जिसमें स्टूडेंट्स को बताया गया कि वे बोर्ड परीक्षा के बाद कौनसा विकल्प चुने, किस फील्ड में जाना चाहिए, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। इस सेशन का प्रशिक्षण मुंबई से आए विषय विशेषज्ञ मुहम्मद इस्माइल व मुहम्मद निजामुद्दीन ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.