राजद युवा एवं छात्र महागठबंधन के अगुआई में सीएम का पुतला दहन।
1 min readराजद युवा एवं छात्र महागठबंधन के अगुआई में सीएम का पुतला दहन।
रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, वैशाली बिहार
हाजीपुर :70वी बीपीएससी की परीक्षा पेपर लिक के खिलाफ बिहार प्रदेश महागठबंधन के आव्हान पर,वैशाली युवा एवं छात्र महागठबंधन के द्वारा री एग्जाम की मांग को लेकर हाजीपुर के स्टेशन चौक से लेकर गांधी चौक तक प्रतिरोध मार्च निकालकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया
पुतला दहन के बाद उपस्थित सभी महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की बिहार बीपीएससी परीक्षा पुनः ली जाए और बिहार में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक को रोका जाए और बीपीएससी छात्र आंदोलन के दौरान शह सोनू के परिजन को 5 करोड़ रूपया का सरकार मुआवजा प्रदान करें उपस्थित नेताओं ने बीपीएससीे अध्यक्ष का भी इस्तीफा मांगा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं सरकार को चेतावनी देते हुए कहां की अगले तीन दिन में सरकार बीपीएससी परीक्षा पुनः नहीं आयोजीत की तो 9 तारीख को पूरे बिहार के जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन किया जाएगा और जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं पूरी करती है चरणबद्ध तरीके से लगातार जारी रहेगा मार्च मे उपस्थित युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव ने मुख्यमंत्री के वैशाली आगमन पर तंज कसते हुए बताया की नितीश कुमार के आंख पर अफसरो के द्वारा पट्टी बांध कर आज जिले का भ्रमण कराया गया मुख्यमंत्री को हाजीपुर नगर की स्थिती का निरीक्षण करना चाहिए था, महात्मा गांधी सेतू पर लगने वाली जाम के बारे मे अधिकारीगण से पुछना चाहिए था लेकिन नितीश कुमार को इनसब बातो की चिन्ता ही नही है वे अधिकारियो के समक्ष लाचार नजर आते है मौके पर युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव रंजीत यादव,प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शेखर,युवा कांग्रेस के अनिश रंजन चूननू,राजद नेता उपेन्द्र राय,रंजीत राय,शहबाज सिद्दीकी,छात्र राजद के सदान खान,एआएसएफ के प्रकाश यादव,बलराम गिरी, रामलाल राय,सफदर, पैक्स अध्यक्ष कन्हैयालाल सिंह,साबिर हसन ,रणबीर राम,उत्तम यादव,राजेश शर्मा,राजेश ,कौशल कुमार,मोहीत पासवान,सफदर ईरशाद,सिक्कम कुमार मुकेश पटेल,रामानंद सहनी,उत्कर्ष यादव,सुबोध यादव ,छोटू यादव,सच्चिदानंद सिंह, समीद अंसारी, मिथिलेश यादव ,मनोज राय,हरिश्चंद्र यादव,मो नसीम,मो.अशफी,संजय राय,अमोद चौरसिया, अशोक दास ,निक्कू यादव ,मोहम्मद बदरुद्दीन ,डॉक्टर अरुण सिंह, मनोज दास,अफसार हक,अमित यादव ,सोहन राय,अंशू, मो आन,मोहीत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे