जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले को काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
हाजीपुर में प्रशांत किशोर पर पुलिसिया जुर्म के खिलाफ जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले को काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली )मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वैशाली जिले में प्रगति यात्रा के सिलसिले में जिले के विभिन्न सरकारी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया तथा जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की । बैठक से लौटने के क्रम में हाजीपुर दुबटीआ के पास स्थित जन सुराज के जिला कार्यालय में उपस्थित जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले को काला झंडा दिखाकर जबरदस्त विरोध किया। बताते चले कि बीपीएससी परीक्षा पुनः कराने की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आमरण अनशन चल रहा था ,जिसे पुलिसिया जबरदस्ती करके घसीटते हुए ले जाने से जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उबाल देखने को मिला । वे मुख्यमंत्री के कायराना हरकत के बर्दाश्त करने को तैयार नहीं थे। जब हाजीपुर जेल के पास स्थित समीक्षात्मक बैठक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वापस पटना के लिए जा रहे थे ,उसी वक्त जन सुराज कार्यालय के पास बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाकर जोरदार विरोध किया। नीतीश कुमार मुर्दाबाद ,प्रशांत किशोर जिंदाबाद के नारे भी सुनने को मिला। बताते चले की पटना में चल रहे सियासी घटनाक्रम में प्रशांत किशोर को पहले सिविल कोर्ट में सशर्त जमानत दी थी, जिसे प्रशांत किशोर ने स्वीकार नहीं की और उन्होंने जेल में ही आमरण अनशन जारी रखने की घोषणा की ,जिससे सरकारी महकम्मा घबराकर शाम होते ही उन्हें जमानत देकर शेखपुरा हाउस पहुंचा दिया। जिससे जन सुराज पार्टी ने इसे अपना जीत बताया है ।