तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।
तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली)आदर्श पब्लिक स्कूल, सूरतपुर में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हो गया । बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में चकमजाहिद टाइटन्स की टीम ने जीत हासिल की ,जिसमे मैन ऑफ द मैच वर्ग तृतीय की छात्रा सुप्रिया को चुना गया । उधर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में किंग्स इलेवन कादिलपुर की टीम ने जीत हासिल की,जिसमे मैन ऑफ द मैच वर्ग पंचम का छात्र मो० चांद को चुना गया । उसके बाद दौड़, बेडमिंटन,बॉलीबॉल , खो खो, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य शंकर कुमार ने कहा पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास का होना जरूरी है । पढ़ाई के साथ खेल कूद होने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है ।खेल कूद प्रतियोगिता होने से बच्चों में एक अलग जोश व जुनून देखने मिला । बताते चले की आदर्श पब्लिक स्कूल सूरतपुर द्वारा 3 जनवरी को माता सावित्री फुले की जयंती अवसर पर खेलकूद वार्षिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था, जिसका उद्घाटन जदयू नेत्री पूर्व महुआ विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर आसमा परवीन ने की थी ।सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।