कल्याणपुर दक्षिण पंचायत में सोलर लाइट लगाने किया गया भेदभाव
कल्याणपुर दक्षिण पंचायत में सोलर लाइट लगाने किया गया भेदभाव
विभूतिपुर (समस्तीपुर) प्रखंड स्थित कल्याणपुर दक्षिण पंचायत में किसी किसी वार्ड में सोलर लाइट बिजली के पोल पर सघन तौर पर लगा हुआ देखा जा रहा है लेकिन किसी किसी वार्ड में नही लगाया गया है। अभी जबकि कुहासे से रातें भयावह हो जती हैं तो सड़क पर चलने वाले लोगों को बहुत ही कठिनाई उत्पन्न होती है।
ग्राम पंचायत के मुखिया जी और प्रखंड विकास पदाधिकारी विभूतिपुर को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि इसकी आपूर्ति कम हुई है तो भी सभी वार्डो में लाइट अतिआवशयक जगहों जहां चौराहा और तीखा मोड़ हो वहां अवशय लगनी चाहिए, लेकिन इसका ध्यान नही रखा गया। इससे ग्रामीण जनों में असंतोष है। इसपर ध्यान देने की आवशयकता है।
इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार प्रणय कुमार, डा कौशल किशोर शर्मा, आनंद कुमार, ब्रजानंद कुमार ने अबिलंव पंचायतों के सभी वार्डो में समान रूप से सोलर लाइट लगाने की मांग किया है।