बीएस पब्लिक स्कूल ने आयोजित की सावित्रीबाई फुले की 195 वीं जयंती ।
बीएस पब्लिक स्कूल ने आयोजित की सावित्रीबाई फुले की 195 वीं जयंती ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
सहदेई बुजुर्ग (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के अंधरावर चौक, पहाड़पुर तोई स्थित संत बीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 19 वीं सदी के महान समाज सुधारक ,भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री फुले की 195वीं जयंती समारोह मनाई गई ।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं,छात्र छात्राओं ने सावित्री बाई फुले की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब भारतवर्ष में महिलाओं को शिक्षा देना एक अपराध माना जाता था, उसे समय ज्योतिबा फुले ने अपनी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले को शिक्षित कर 1848 में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना की ।तथाकथित रूढ़िवादी व्यवस्था के लोगों ने घोर विरोध किया,इसके बावजूद भी नारी शिक्षा को बढ़ावा देते रहे। जिसका परिणाम है आज हर घर में बेटियां पढ़ लिख कर बड़े पदों को सुशोभित कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने की। इस मौके पर अपने विचार रखने वालों में प्राचार्य भगवान प्रसाद साहू, आर एन सिंह , डॉ बी एन शर्मा, दिनेश कुमार सिंह ,अनिल कुमार सिंह, डॉ उमाशंकर निराला सहित अन्य शामिल थे।।