भारत की शिक्षित नारी, माता सावित्री फुले की वंशज हैं: डॉ आसमा परवीन।
भारत की शिक्षित नारी, माता सावित्री फुले की वंशज हैं: डॉ आसमा परवीन।(195वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद की गई सावित्रीबाई फुले)
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) भारतवर्ष की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ शिक्षण संस्थाओं ,सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गई ।महुआ प्रखंड क्षेत्र के सुरतपुर ग्राम स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में शंकर मालाकार के नेतृत्व में भारतवर्ष की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की 195 वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर निबंध, भाषण एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।समारोह का उद्घाटन महुआ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व एनडीए प्रत्याशी व जदयू प्रदेश महासचिव डॉक्टर आसमा परवीन ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा सावित्री बाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर आसमान प्रवीण ने कहा कि आज जो शिक्षित नारी समाज है, यह माता सावित्री फुले की ही देन है। जब 19 वीं सदी में नारियों को शिक्षा प्राप्त करना अपराध और पाप माना जाता था, वैसे विषम परिस्थिति में माता सावित्रीबाई फुले और उनके पति ज्योतिबा फुले ने बालिकाओं के लिए विद्यालय खोल कर शिक्षा का द्वार खोल दिया । समारोह को शिक्षाविद द्रवेश्वर राम रमन उर्फ रमन आजाद ने सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्श पर चलने का आह्वान किया। जयंती समारोह को संबोधित करने वालों में ज्योतिराव फुले परिषद के प्रदेश नेता प्रो सुधीर मालाकार, दीप नारायण भगत ,अशोक भगत ,ललन मालाकार, कुंदन कुमार मालाकार, राजकुमार भगत ,शंकर मालाकार, शंभू मालाकार सहित अन्य शामिल है। इस मौके पर राजकुमार जायसवाल , नवनीत कुमार सिंह,नवीन कुमार सिंह, मुरारी चौधरी, शराफत खान,मोहन कुमार सिंह ,नेहाल उपस्थित थे ।भाषण प्रतियोगिता में दुर्गा ,ज्योति ,सोनी सहित अन्य ने अपने विचार रखें। अंत में आदर्श पब्लिक स्कूल का तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ आसमा परवीन ने बैटिंग तथा रमन आजाद ने बोलिंग कर किया।