वैशाली राजद जिला अध्यक्ष को पितृ शोक ,लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
वैशाली राजद जिला अध्यक्ष को पितृ शोक ,लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
हाजीपुर (वैशाली )राष्ट्रीय जनता दल ,वैशाली जिला इकाई के जिला अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी के 90 वर्षीय पिता का निधन हो गया।बताते चले की जिला अध्यक्ष श्री चंद्रवंशी के 90 वर्षीय पिता लक्षण प्रसाद का निधन उनके पैतृक निवास जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत जलालपुर गंगटी में बुधवार के हो गई।उनके निधन के बाद जिले भर से सामाजिक, राजनीतिक दल के नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी ।श्रद्धांजलि देने वालों में महुआ के लोकप्रिय विधायक डॉ मुकेश रौशन, ओरव मंत्री शिवचंद्र राम महुआ राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी , अनुमंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव ,संजय पासवान ,श्रीकांत यादव ,रणविजय यादव, मोहम्मद शाहिल रजा, पारस सिंह,एवं हर प्रखंड से राजद कार्यकर्त्ता सहित अन्य लोग भी हुए है शामिल. दिवंगत लक्षण प्रसाद एक सफल किसान एवं सामाजिक व्यक्ति थे, जिनके निधन से समाज की छती हुई है ,उसकी भरपाई आने वाले दिनों में संभव नजर नहीं आ रही है। वैशाली राजद जिला अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी महुआ प्रखंड के जलालपुर गंगटी पंचायत के लगातार दो बार मुखिया पद आसिन रहे।उनके नेतृत्व में सामाजिक समरसता, भाईचारा अधिक बढ़ा ,जिसके कारण उन्हें राष्ट्रीय जनता दल में जिला अध्यक्ष का पद देकर गौरवान्वित किया ।स्वर्गीय लक्ष्ण प्रसाद जी का अंतिम संस्कार हाजीपुर स्थित नारायणी तट पर कोनहारा घाट में संपन्न हुआ ,जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि।