मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का रजिस्ट्रेशन के साथ चल रहा है बैटरी टेस्ट ।
1 min readमशाल कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का रजिस्ट्रेशन के साथ चल रहा है बैटरी टेस्ट ।
शिक्षा विभाग ,खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पूरे राज्य मे प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर बच्चों का बैटरी टेस्ट लिया या जा रहा है। इसके अंतर्गत गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण तथा खेल प्रभारी शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बैटरी टेस्ट लिया गया। जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों की लंबाई, वजन ,शटल रन 6×10मीटर, 30 मी स्प्रिट रन ,फुटबॉल थ्रो, वर्टिकल जंप, स्टैंडिंग जंप और 800 मीटर की दौड़ शामिल है । खेल प्रभारी शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि इस टेस्ट का उद्देश्य है विभिन्न खेलों के लिए बच्चों का चयन किया जाना । चयन करने के पूर्व बच्चों के शारीरिक फिटनेस को मापने के लिए बैटरी टेस्ट किया जाता है। इससे बच्चों की शारीरिक क्षमता का पता लगाया जाता है। शिक्षा के साथ खेलकूद में भी बच्चों की रुचि बढे इसके लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।सबसे पहले स्कूल स्तर पर, वहां से चयनित प्रतिभागी संकुल स्तर पर, संकुल से चयनित प्रतिभागी प्रखंड स्तर , प्रखंड में चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर और जिला में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर में होने वाले प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा । राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को उच्च श्रेणी के प्रशिक्षण, शिक्षक एवं पौष्टिक आहार प्रदान कर राज्य सरकार उनकी प्रतिभा में निखार लायेगी ताकि वे राज्य और देश का नाम रोशन कर सके। अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए यह खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । इसके अंतर्गत पांच विधाओं में खेल होना है । जिसमें एथलेटिक्स ,साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल शामिल है । अंडर 14 आयु वर्ग के लिए साइकलिंग ,कबड्डी, फुटबॉल केवल बालक वर्ग के लिए तथा एथलेटिक्स में क्रिकेट बॉल थ्रो ,लॉन्ग जंप , 60 मीटर तथा 600 मीटर की दौड़ शामिल है। वही अंडर 16 आयु वर्ग में साइकलिंग ,कबड्डी ,फुटबॉल तथा वॉलीबॉल केवल बालक वर्ग के लिए, एथलेटिक्स में क्रिकेट बॉल थ्रो ,लॉन्ग जंप, 100 मीटर दौड़ तथा 800 मीटर दौड़ शामिल है। इस अवसर पर सीमा कुमारी, कुमार चंदन,नीतू कुमारी ,राकेश कुमार, उमेश कुमार ,रामबाबू राम, सुरभि कुमारी ,जय कृष्ण पाठक, राहुल कुमार चौधरी, अजीत कुमार, पूर्णिमा कुमारी, ऋतु राज ,सुषमा कुमारी, पूजा रानी ,पंकज कुमार एवं टुनटुन कुमार उपस्थित रहे।