July 16, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

अति व्यस्त समपार फाटकों पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा :- डीआरएम समस्तीपुर (जकी अहमद)

1 min read

अति व्यस्त समपार फाटकों पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा :- डीआरएम

समस्तीपुर (जकी अहमद)

ऑल इंडिया एससी / एसटी रेल एसो के साथ मण्डल रेल प्रशासन की प्रथम बैठक का आयोजन वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें एसो द्वारा रखे गए कुल 31 मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने किया। बैठक में अपने संचार माध्यमों द्वारा एडीआरएम -2 जफर आजम, सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह, वरीय अभियंत्रण अधिकारी आरएन झा, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सीनियर डीईई (परिचालन) आशुतोष कुमार, वरीय यांत्रिक अधिकारी रवीश रंजन, सीनियर डीएसटीई राहुल देव एवं एसो के तरफ से मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन बैठा, मंडल मंत्री शशि रंजन कुमार, सुबोध रविदास, सुभाष पासवान, बीरेंद्र पासवान, गोपाल प्रसाद, मुरारी कुमार, पीसी बादल, सुदामा बैठा, जयप्रकाश मंडल, धर्मवीर साफी, संजीव कुमार प्रसाद, बिरजू राम, मन्नी मंडल, नवल कुमार, आलोक आनंद, राजकुमार, संतलाल पासवान, दीपक कुमार आदि ने भाग लिया। बैठक में एसो द्वारा पहले से दिए गये कुल 31 मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें परिचालन विभाग से 04, वाणिज्य से 02, इंजीनियरिंग से 12, वमविइं/ ओपी से 02, सिग्नल एवं दूरसंचार से 02, यांत्रिक/ डीजल से 01, कार्मिक से 06 एवं अन्य संयुक्त मद से जुड़े 02 मुद्दे थे। पिछले कुछ माह पूर्व समपार फाटकों पर गेटमैन के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसे बैठक के माध्यम से एसो ने गंभीरता से उठाया, प्रशासन ने एसो को ये भरोसा दिलाया की जल्द ही ऐसे समपार फाटकों को चिन्हित कर उसके दोनों साइडों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, जहां भीड़भाड़ रहा करती है। प्रशासन ने इस बात का भी भरोसा एसो को दिया की दरभंगा शाखा के लिए नया कार्यालय भवन जल्द ही मिल जाएगा। एसो ने एससी / एसटी रेलकर्मियों के लिए पदोन्नति में जो आरक्षण का प्रावधान है, उसे सख्ती से लागू करने, परिचालन विभाग के शंटिंग मास्टर में कांटावाला – ए को भी शामिल करने, सभी समपार फाटकों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय तथा बिजली की व्यवस्था करने, इंजीनियरिंग विभाग के सभी गैंग में गैंग हट बनाने, सभी रेलवे कॉलोनियों में पानी टंकियों की नियमित सफाई कारवाने, रेल आवास आवंटन में रेलवे बोर्ड द्वारा 05 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत आरक्षण एससी / एसटी रेलकर्मियों के लिए जो पहले से लागू है, उसे सख्ती से लागू करने सहित अनेकों मुद्दों पर वार्ता हुई, जिसमें से लगभग आधे से ज्यादा समस्याओं का निराकरण बैठक में ही कर दिया गया, शेष मुद्दों पर प्रशासन ने एसो को ये आश्वासन दिया की नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.