पत्रकार सनोवर खान स्टेट हेड बिहार इंडिया खबर,SKK न्यूज़ सह प्रदेश महासचिब इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार को मिली देख लेने एबं जान से मारने की धमकी।
1 min readलक्ष्या संस्था के सचिब संजय कुमार अलबेला ने दी पत्रकार सनोवर खान स्टेट हेड बिहार इंडिया खबर,SKK न्यूज़ सह प्रदेश महासचिब इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार को मिली देख लेने एबं जान से मारने की धमकी।
पटना: पटना में एक बार फिर पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की लक्ष्या संस्था के सचिब संजय कुमार अलबेला ने पत्रकार सनोवर खान को खुलेआम गायब कर देने की धमकी दी है. मामला पटना सिटी खाजेकलां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां पत्रकार सनोवर खान को समाचार कवरेज नहीं करने का हिदायत देते हुए लक्ष्या संस्था के सचिब संजय कुमार अलबेला एबं उनके साथ चार अन्य व्यक्ति द्वारा खुलेआम धमकी दिया है। इस मामले को लेकर पटना सिटी खाजेकलां थाना अंतर्गत पत्रकार सनोवर खान बरिय पुलिस अधीक्षक पटना, पुलिस महानिदेशक बिहार, एबं खाजेकलां थाना को ईमेल के माध्यम से ने शिकायत दर्ज कराई है. पत्रकार सनोवर खान ने आरोप लगाया है की लक्ष्या संस्था के सचिब संजय कुमार अलबेला ने पत्रकारिता छोड़ने एबं समाचार संकलन ना करने को लेकर मना करने धमकी दी गई।
इसी बीच लक्ष्या संस्था के सचिब संजय कुमार अलबेला एबं अन्य तीन व्यक्ति ने सेल्स टेक्स कार्यालय पार्टी गली में जबरन रोक लिया और गाली गलौज करते हुए देख लेने एबं जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए श्री अलबेला ने कहा कि तुमको बहुत शौक है ना न्यूज़ चलाने का तो अब से चला कर देखा तो हम देख लेंगे। उन्होंने कहा की मामले का समाचार चलाया तो जान से मार देंगे और लाश को गायब कर देंगे। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक बिहार (पटना) बरिय पुलिस अधीक्षक पटना एवं खाजेकलां थाना को ईमेल के माध्यम से आबेदन देने के बाद भी अभी तक कोई करवाई नही की गई है।