जे आर ए ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने आयोजित की अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता ।
1 min readजे आर ए ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने आयोजित की अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) जे आर ए ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के संत जॉन्स एकेडमी के केंद्रीय परिसर में प्रताप चौक, मानपुर, महुआ वैशाली के तत्वाधान में 2024- 25 अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन संस्थान के डायरेक्टर व जद यू प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने की ।इस मौके पर जे आर ए ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत आने वाले तमाम विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खेलकूद में अपना दमखम दिखाया। बीच-बीच में इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
ग्रुप के निदेशक ने बताया कि यह एनुअल स्पोर्ट मिट रखा गया है,जिसका “उड़ान” नाम दिया गया है,जिसके अंतर्गत इस ग्रुप के द्वारा चल रहे विद्यालयों के बीच में खेलकूद स्पर्धा को निखारने का शुभ अवसर प्राप्त हो सके। बच्चों ने विभिन्न दौर ,कबड्डी, खो-खो का प्रदर्शन किया ।
उपस्थित लोगों ने काफी सराहना की ।इस मौके पर मुख्य अतिथि तिरहुत प्रमंडल रेंज के राणा रणधीर सिंह चौहान ,महुआ विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश सेतु, सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, पवन कुमार, उमेश कुमार, युवा समाजसेवी किशलय किशोर ,संस्थान के सचिव आरती राय, रामप्रवेश राय, अमित कुमार ,शशिकांत सिंह, लल्लू प्रसाद ,महेश राय सहित हजारों की संख्या में गण्यमान लोग उपस्थित थे।