December 25, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

रजा जन सेवा सोसाइटी की ओर से सिलाई प्रशिक्षण में उत्तीर्ण छात्रा को सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र

रजा जन सेवा सोसाइटी की ओर से सिलाई प्रशिक्षण में उत्तीर्ण छात्रा को सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र

सर्दी का मौसम देखते हुए गरीब असहाय के बीच बंटा कम्बल

ताजपुर / समस्तीपुर : – – जिले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत शाहपुर बधौनी पंचायत के शाहपुर बघौनी स्वयं सेवी संस्था रजा जन सेवा सोसाइटी को ओर से रजा जन सेवा सिलाई क्लास महिला प्रशिक्षण केंद्र में उत्तीर्ण छात्राओं के बीच सिलाई प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोरवा विधायक श्री रणविजय साहू जी ने छात्रा को सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया वहीं लगभग 50 से अधिक असहाय लोगों को कम्बल दिया और कहा कि किसी की मदद कर के सुकून मिलता है उसका बयान करना मुश्किल है इस सर्दी के मौसम में रजा जन सेवा सोसाइटी ने जो कूपन के माध्यम से जो जरूरत मंद लोगों के बीच कम्बल वितरण एवं गरीब बेसहारा बच्चियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण दिलाना ये सब सराहनीय कार्य किया है । सोसायटी के अध्यक्ष शफ़ीउररजा चुन्नू बाबू का शुक्रिया अदा किया और ये दुआ की हैं । आप को हर मुकाम पे सफलता मिलती रहे और कामयाबी हो ताकि आगे आपको ऐसा सेवा करने का मौका मिला रहे । जिस की तुलना नहीं की जा सकती है । इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष शफ़ीउररजा चुन्नू बाबू, पंचायत के उप मुखिया नसीरुद्दीन फैजी , पंचायत समिति सदस्य खलीलूर रहमान मुकद्दर , नूरुज्जोहा कमाल आफो , यूसुफ साहब , नजमुल होदा नजम , आयाज अहमद , गुड्डू बाबू ,अफरोज बाबू , अजहर मिकरानी, नियाज , मो0 सद्दाम , इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.