July 16, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कालाजार उन्मूलन रथ को हरी झंडी दिख किया गया रवाना/ रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

कालाजार उन्मूलन रथ को हरी झंडी दिख किया गया रवाना/ रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– कालाजार उन्मुक्त हो चुका है जिला
– डेंगू, चिकुनगुनिया,bमस्तिष्क ज्वर पर भी फैलेगी जागरूकता

सीतामढ़ी। 15 जुलाई
जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने गुरुवार को जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय सीतामढ़ी मे दीप प्रज्वलित कर कालाजार नियंत्रणार्थ छिड़काव कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।
जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी, डा रवीन्द्र कुमार यादव ने उक्त अवसर पर जिला मे कालाजार की स्थिति एवं छिड़काव की तैयारी के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि सीतामढी ने कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य (प्रखंड स्तर पर प्रति दस हजारकी आबादी पर एक से कम मरीज) को वर्ष 2018 मे ही प्राप्त कर लिया है और अब हम शून्य कालाजार की स्थिति प्राप्त करने की ओर बढ़ रहे हैं।
वर्ष 2011 मे जिला मे  जहाँ 1299 कालाजार के रोगी प्रतिवेदित हुए थे वहीं 2020 मे मात्र 61 मरीज प्रतिवेदित हुए। 2020 मे  जनवरी से जून तक 48 मरीज थे वहीं 2021 मे समान अवधि मे मात्र 20 मरीज मिले जिनका ईलाज सफलता पूर्वक किया जा चुका है। गुरुवार से प्रारम्भ होने वाले द्वितीय चक्र हेतु 158 कालाजार प्रभावित गाँवों के दो लाख एक हजार सात सौ छब्बीस घरों को लक्षित किया गया है, जिसके लिए 56 दलों का गठन किया गया  है। छिड़काव का पूर्ण ब्यौरा संधारित करने हेतु प्रिंटेड रजिस्टर दिया गया है जिसका अनावरण भी उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन, एसीएमओ,         डीभीबीडीसीओ, डीपीएम, तथा केयर इण्डिया के टीम लीडर द्वारा किया गया।
ये सभी छिड़काव कर्मी कोविड से बचाव का टीका लिए हुए हैं और ये गाँवो मे लोगो को टीका के लिए भी प्रेरित करेंगे। वे छिड़काव के दौरान घर घर संभावित कालाजार एवं पीकेडीएल के मरीजों को भी खोजेगे एवं डेंगू- चिकुनगुनिया, मस्तिष्क ज्वर आदि के बारे मे भी जागरूक करेंगे।
जिला पदाधिकारी ने कालालाजार नियंत्रण मे अच्छी उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी एवं छिड़काव कर्मियों को शत प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण छिड़काव करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड से जीला तक सभी को सतत पर्यवेक्षण सुनिशिचत करने हेतु निर्देश दिएऔर लगातार रोल माॅडल बने रहते हुए जिला मे कालाजार के मरीजों की संख्या घटाकर शून्य करने का अनुरोध किया और लगातार आशा ,आँगनबड़ी सेविका,जीविका आदि द्वारा लोगों को जागरूक करने ,और सम्बन्धित को ससमय भुगतान सुनिश्चित करने पर बल दिया।
उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा जागरूकता अभियान हेतु “कालाजार उन्मूलन रथ” को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया।
मौके पर सिविल सर्जन डा सुरेश चन्द्र लाल ,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डा जनार्दन प्रसाद यादव, डुमरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,  डा धनंजय कुमार, डीपीएम ,असीत रंजन, डीसीएम, समरेन्द्र कुमार, भीडीसीओ ,प्रिंस कुमार ,केयर ईण्डिया के मानस कुमार एवं जूही कुमारी,  पीसीआई के संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.