पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद की सदस्यता अभियान के लिए बैठक संपन्न।
पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद की सदस्यता अभियान के लिए बैठक संपन्न।
रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार ।
पातेपुर (वैशाली)विधासभा क्षेत्र के नारी खुर्द में राजद कार्यकर्ताओं की सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक भाई बहादुर पासवान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जिसमें राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मो मकबूल अहमद, जिला महासचिव मो मुस्तुफा कमाल,वरिष्ठ राजद नेता प्रो मो यासिर,डॉ अरुण राय,जितेंद्र राय सहित दर्जनों नेता के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।प्रखण्ड अध्यक्ष मो मकबूल ने बताया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव पहले ही घोषणा कर चुके है कि माई बहिन योजना के तहत हर महिला के खाते में 2500 रुपये ,विधवा पेंशन,और जितने भी पेंशन योजना में चार सौ रुपये मिलती है, उसे बढ़ाकर 1500 रुपये सरकार बनने पर दिया जाएगा ।वही प्रो यजीर ने कहा के तेजस्वी जो कहते है कर दिखाते है ।वे पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में दस लख नौकरी देने का वादा किया था, कम समय में 5 लाख नौकरी दी ।
अगर सरकार बनी तो वे वादा पूरा कर के रहेंगे ।.सदस्यता अभियान विधानसभा के जंदाहा प्रखण्ड के चार पंचायत में चलाया जा रहा है ।नेताओं ने कहा कि किसी के बहकाबे में नही आना है, सदस्यता अभियान के माध्यम से राजद संगठन को और मजबूत करने के लिए कार्य करना है।