भारतीय प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्विज प्रतियोगिता आयोजित
भारतीय प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्विज प्रतियोगिता आयोजित।
रिपोर्ट : राजु कुमार, वैशाली
भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में गणित क्लब के द्वारा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अरविंद कुमार शरण ने किया जबकि संचालन गणित क्लब के नोडल शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया। बच्चों को संबोधित करते हुए गणित के शिक्षक श्री उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि श्री निवास रामानुजन साहब कम उम्र में ही दुनिया को 39 सौ से अधिक गणितीय सूत्र दिए । इन्होंने कोई विशेष प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया था,लेकिन विश्लेषण एवं संख्या पद्धति में विशेष योगदान रहा। इन्हें आधुनिक गणितज्ञ के रूप में माना जाता है ।इनके बड़े शोध एवं गणितीय सूत्र हमलोग के लिए वरदान है । 22 दिसंबर 1887 को इनका जन्म हुआ था। इस उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को गणित दिवस के रूप में हम सभी मानते हैं ।राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2024 में चयनित प्रतिभागियों को पटना में सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में वैशाली जिले के प्रतिभागियों ने सबसे अधिक हिस्सा लिया था। आपलोगों में से भी कुछ विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। आगे भी इसी तरह प्रतियोगिता में भाग लेकर चयनित हो ऐसी मेरी आशा है । आज इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दशम् की छात्रा अमीषा आनंद ने प्रथम ,नवम् की छात्रा प्रज्ञा शास्त्री द्वितीय तथा दुर्गा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सभी चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नीतू कुमारी ,राकेश कुमार, उमेश कुमार, राहुल कुमार चौधरी ,अजीत कुमार, पुर्णिमा कुमारी ,पंकज कुमार उपस्थित रहे।