कोविड 19 की दूसरी डोज़ जरूरी है तभी मिलेगी पूरी सुरक्षा/ रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readकोविड 19 की दूसरी डोज़ जरूरी है तभी मिलेगी पूरी सुरक्षा/ रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– जन-जागरूकता के साथ हो रहा है कोविड टीकाकरण
मोतिहारी, 15 जुलाई।
कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए पूर्वी चम्पारण के पकड़ीदयाल प्रखंड में लोगों को कोविड-19 के बदलते स्वरूप की जानकारी केयर इंडिया की टीम द्वारा दी जा रही है। जन जागरूकता के साथ इन महत्वपूर्ण बातों की चर्चा की जा रही है। जिले में कोविड 19 टीकाकरण के कार्यों में केयर इंडिया की टीम लगातार सहयोग कर रही है। गुरुवार को प्रखंड अन्तर्गत अस्पताल में जागरूकता के साथ कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई।
– 250 लोगों को दी गयी दूसरी डोज़:
प्रखण्ड में गुरुवार को भी 18 वर्ष से ऊपर के साथ 45 वर्ष से ऊपर के लगभग 250 लाभार्थियों को कोविड का टीका दिया गया। टीकाकरण के पूर्व आधार द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया गया। फिर रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थी को टीका दिया गया। टीकाकरण के बाद लाभुकों को 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है, फिर सबकुछ ठीक होने पर उन्हें घर जाने की सलाह दी जा रही है। केयर प्रखण्ड प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र पर कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ टीकाकरण किया गया । वहीँ टीकाकरण के पूर्व प्रखंड क्षेत्र में चौपाल लगा जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है । इस दौरान लोगों को बताया गया कि कोविड 19 की दूसरी डोज़ जरूरी है। दोनों डोज़ लेने के बाद हीं मिलेगी पूरी सुरक्षा।
-लोगों के सन्देह को दूर कर कराया गया टीकाकरण:
पकड़ीदयाल के अल्पसंख्यक बस्तियों में अनुमंडलाधिकारी कुमार रविंद्र , स्वास्थ्य कर्मियों, इमाम, शिक्षकों एवं केयर प्रतिनिधि सुरैया खान द्वारा लोगों को कोविड 19 टीकाकरण के महत्व व फायदों को समझाकर टीकाकरण कराया गया ।
– साफ सफाई, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का महत्व बताया गया :
स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , समय-समय पर हाथों को साबुन से या सैनिटाइजर से साफ करते रहने के साथ बेवजह घरों से न निकलने की बातें बताई जाती हैं। जागरूकता के कार्यों में आशा फैसिलिटेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी,उपस्थित थीं।
टीकाकरण के बाद भी निम्न कोविड प्रोटोकॉल का करते रहें पालन:-
* अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं ।
• मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें ।
• परस्पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छूएँ ।
• अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। घरों में सुरक्षित रहें।